*जनपद के सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान*
*डीएम नेहा शर्मा ने स्थानीय लोगों को जलभराव और संचारी रोगों से बचाने के लिए उठाया बड़ा कदम*
*सभी निकायों में साफ-सफाई एवं जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश*
*अभियान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु स्थानीय सभासदगणों का लिया जाएगा सहयोग*
*सफाई के दौरान निकलने वाला सिल्ट/कूड़ा समयबद्ध रूप से लैण्डफिल साइट पर भिजवाने के दिए निर्देश*
*अभियान के सतत पर्यवेक्षण के लिए उच्च अधिकारियों को किया गया नामित*
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा: जिला प्रशासन ने जनपद के नगरीय क्षेत्रों में जलभराव और संचारी रोगों से बचाव के लिए बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में 3 सितंबर से 10 सितंबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस अभियान में नाला-नालियों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिला प्रशासन का यह विशेष स्वच्छता अभियान न केवल शहरों की स्वच्छता और जल निकासी को दुरुस्त करेगा, बल्कि नागरिकों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण भी प्रदान करेगा। डीएम नेहा शर्मा के इस पहल से गोंडा के नागरिकों को जलभराव और संचारी रोगों से राहत मिलने की उम्मीद है।
*जलभराव और संचारी रोगों से निपटने के लिए पहल*
डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि जलभराव की समस्या और संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया आदि पर नियंत्रण पाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जून-जुलाई में भी निकायों में नाला-नालियों की सफाई कराई गई थी, लेकिन कई स्थानों पर अब भी जलजमाव और गंदगी की समस्या बनी हुई है। थोड़ी सी बारिश में ही नालों का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है, जिससे नागरिकों को काफी परेशानी होती है।
*सफाई अभियान के निर्देश*
डीएम ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान नालों और नालियों की पूरी तरह से सफाई की जाए। अभियान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय सभासदों का सहयोग भी लिया जाएगा, ताकि पारदर्शिता और गुणवत्तापरक सफाई कार्य सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा, सफाई के दौरान निकाले गए सिल्ट और कूड़े को समयबद्ध रूप से लैंडफिल साइट पर पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में सीवर लाइन और नालों की सफाई एक महत्वपूर्ण घटक है। इसलिए, इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और जो भी निकाय या अधिकारी इस कार्य में लापरवाही बरतते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*अभियान का पर्यवेक्षण*
स्वच्छता अभियान के सुचारु संचालन और सतत पर्यवेक्षण के लिए उच्च अधिकारियों को नामित किया गया है। उपजिलाधिकारी (न्यायिक) तरबगंज, सुशील कुमार को नगर पालिका परिषद नवाबगंज, नगर पंचायत बेलसर और तरबगंज का प्रभारी बनाया गया है। अपर उपजिलाधिकारी (प्रथम) गोंडा, राजीव मोहन सक्सेना को नगर पालिका परिषद गोंडा, नगर पंचायत खरगूपुर, मनकापुर, और धानेपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, उपजिलाधिकारी (न्यायिक) करनैलगंज, नेहा मिश्रा को नगर पालिका परिषद करनैलगंज, नगर पंचायत परसपुर और कटरा का पर्यवेक्षण करने का दायित्व सौंपा गया है।
*जनता से अपील*
डीएम ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा और इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। इस अभियान के जरिए स्वच्छ और स्वस्थ गोंडा का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें सभी नगर निकायों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि वे इस स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दें और अपने आसपास सफाई बनाए रखें। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों का भी दायित्व है कि वे नालों और नालियों में कचरा न फेंकें और शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।



