नागरिक संगम में डीएम नेहा शर्मा ने किया जनता से संवाद
आँगनबाड़ी केंद्र निर्माण का दिया आश्वासन, अभी तक नगर क्षेत्र में आँगन बाड़ी केंद्र ही नहीं
करनैलगंज नगर क्षेत्र में नागरिकों की समस्याओं को सुनकर समाधान का दिया भरोसा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :
करनैलगंज (गोण्डा)। नगर क्षेत्र में नागरिक संगम कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कन्हैया लाल इंटर कॉलेज मैदान में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नागरिकों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। डीएम ने नगर पालिका क्षेत्र में आँगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए भी सहमति जताई और कहा कि नगर पालिका प्रशासन भूमि उपलब्ध कराए, ताकि इस कार्य को शीघ्र पूरा किया जा सके।
डीएम ने नागरिकों को अपने गली-मोहल्लों में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।
नगर पालिका करनैलगंज में आयोजित यह चौथा और अंतिम नागरिक संगम कार्यक्रम था। इसी के साथ डीएम ने नगर पालिका के सभी वार्डों के नागरिकों से संवाद पूरा कर लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों ने अपने स्टाल लगाकर नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की और प्रार्थना पत्र लिए। सड़क, बिजली, पानी और स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं को मौके पर ही सुलझाने की कोशिश की गई। इसके अलावा, पेंशन, राशन कार्ड और आवास से संबंधित कई प्रार्थना पत्र भी जमा किए गए।

डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि संवाद की यह श्रृंखला नागरिकों का प्रशासन पर विश्वास मजबूत करने का कार्य करती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छोटी समस्याओं को भी समयबद्ध ढंग से हल किया जाए, ताकि जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिक अपने प्रार्थना पत्रों के साथ सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करें, ताकि उनके मामलों का निपटारा शीघ्र हो सके। डीएम ने आश्वासन दिया कि पात्र नागरिकों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा और प्रशासन की टीम यह सुनिश्चित करेगी कि हकदारों को उनका हक मिले।

इस कार्यक्रम में एडीएम आलोक कुमार, एसडीएम भारत भार्गव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, पिछड़ा वर्ग अधिकारी गौरव स्वर्णकार, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजी लाल मोदनवाल, परियोजना प्रबंधक डीपीएम नीतेश राठौर, नगर पालिका के लिपिक आशीष सिंह और प्रभारी डीएसओ रविंद्र कुमार सिंह सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर के नागरिकों ने भी खुलकर अपनी समस्याएं रखीं और समाधान को लेकर संतोष व्यक्त किया। इस नागरिक संगम के माध्यम से प्रशासन और जनता के बीच संवाद स्थापित कर विकास कार्यों को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।
डीएम ने किया वार्डो का निरीक्षण
डीएम नेहा शर्मा ने सुक्खापूरवा वार्ड का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर जनता से भी मुलाकात की और धरातल पर उनकी समस्याएं जानी उन्होंने नगर पालिका को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

डीएम ने नागरिक संवाद कार्यक्रम में आई दिव्यांग महिला का उसके पास पहुंचकर हाल जाना और जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी को उसकी समस्याओं के मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *