खाद की कालाबाजारी पर डीएम ने किया प्रहार
 छापेमारी के लिए डीएम टीम भेजी जांच में हुई कालाबाजारी की पुष्टि, एफआईआर दर्ज
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोण्डा, 09 नवम्बर, 2024: गोंडा जिले में किसानों के हक की खाद की कालाबाजारी पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कठोर कार्रवाई करते हुए अपनी सख्ती का प्रमाण दिया। डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार, और सहायक निबंधक सहकारिता अशोक कुमार मौर्य की संयुक्त टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई में लखनीपुर के लिए आवंटित खाद को गैर-निर्धारित स्थान पर उतारे जाने का बड़ा मामला सामने आया, जिससे कालाबाजारी की गहरी साजिश का खुलासा हुआ।

पता चला कि पीसीएफ गोण्डा बफर गोदाम से साधन सहकारी समिति, लखनीपुर के लिए 14 मीट्रिक टन (230 बोरी) इफको डीएपी को वाहन संख्या यूपी 32 आरएन 4233 में लोड किया गया था। परंतु इसे लखनीपुर ले जाने की बजाय गोड़वाघाट बाजार स्थित आईआईएफडीसी कृषक सेवा केंद्र पर उतारने का प्रयास हुआ। स्थानीय लोगों की सतर्कता से संदेह होने पर पूछताछ की गई, जिससे खुलासा हुआ कि 11 बोरी डीएपी पहले ही उतारी जा चुकी थी। वाहन चालक मोनू मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट समेत अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और गोदाम की जांच की। वहां से 11 बोरी इफको डीएपी बरामद हुई, जिसे पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया गया। डीएम नेहा शर्मा ने खाद की कालाबाजारी में शामिल व्यक्तियों पर कठोरतम कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसी घटनाओं पर अनवरत छापेमारी जारी रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *