लंबित वादों का जल्द करें निस्तारण, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे पर हो सख्त कार्रवाई – जिलाधिकारी
मंडी सचिव को जारी हुआ स्पष्टीकरण, वन विभाग को दिए सख्त निर्देश
त्योहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा विभाग रहे पूरी तरह अलर्ट
राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं – डीएम
होलिका दहन के दौरान लेखपालों की उपस्थिति अनिवार्य
लंबित वादों के शीघ्र निस्तारण के डीएम ने दिए निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा, 11 मार्च 2025। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं प्रवर्तन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रवर्तन कार्यों को तेज करने और संगठित अपराधों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए।
बैठक के दौरान मंडी सचिव नवाबगंज की बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। वहीं, वन विभाग की समीक्षा के दौरान एसडीईएओ वन को निर्देश दिया गया कि अवैध पेड़ों की कटान पर कड़ी नजर रखी जाए। यदि कोई व्यक्ति अनुमति से अधिक पेड़ काटते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए कि त्योहारों के मद्देनजर अधिक से अधिक दुकानों की जांच की जाए। किसी भी स्तर पर मिलावटखोरी या खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों के नायब तहसीलदारों को आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसीलों में आरसी वसूली की नियमित समीक्षा की जाए और अमीनों के माध्यम से वसूली सुनिश्चित कराई जाए।
डीएम ने स्पष्ट किया कि होलिका दहन के दौरान संबंधित क्षेत्र के लेखपालों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। वे अपने क्षेत्र में होलिका दहन की प्रक्रिया को सुनिश्चित करेंगे और आवश्यक व्यवस्था पर नजर रखेंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने तहसीलों में लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करें। उन्होंने कोर्ट में लंबित वादों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही, वादों की फीडिंग पोर्टल पर समय से सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अशोक कुमार गुप्ता, मनकापुर के एसडीएम अवनीश त्रिपाठी, तरबगंज के एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना, अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय यशवंत राव, तहसीलदार गोंडा सदर मनीष कुमार, तहसीलदार करनैलगंज अल्पिका वर्मा, तहसीलदार मनकापुर सत्यपाल सिंह, समस्त नायब तहसीलदार, पीटीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *