जिलाधिकारी ने दिए अवैध बस-टैक्सी स्टैंड हटाने के निर्देश, सड़क सुरक्षा को लेकर हुई सख्ती
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा, 24 मार्च 2025
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने शहर में अवैध रूप से संचालित बस व टैक्सी स्टैंड को तत्काल हटाने का आदेश दिया। डीएम ने कहा कि ये स्टैंड न सिर्फ यातायात बाधित करते हैं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की वजह भी बनते हैं। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि संयुक्त अभियान चलाकर अवैध स्टैंड हटवाए जाएं और भविष्य में दोबारा न पनपने पाए, इसकी भी निगरानी की जाए।

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट की पहचान करने और वहां दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए होर्डिंग और बैनर लगाकर सतर्कता बढ़ाई जाए। डीएम ने निर्देश दिया कि इन स्थानों का संयुक्त निरीक्षण कर पूर्व में की गई कार्रवाई का सत्यापन किया जाए।

सख्त प्रवर्तन के आदेश
बैठक में डीएम ने पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से कराया जाए। साथ ही, वाहनों में बैकलाइट, हेडलाइट और इंडिकेटर सही स्थिति में हों, यह सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने निर्देश दिया कि स्कूल प्रबंधन और अभिभावक यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराएं, ताकि बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न हो।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, सीओ सिटी आनंद राय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, एक्सईएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, एआरटीओ प्रशासन, एआरटीओ प्रवर्तन शैलेन्द्र त्रिपाठी, ईओ नगरपालिका संजय कुमार मिश्र समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *