*दतौली चीनी मिल मनकापुर में लाभार्थियों को डीएम ने वितरित किया सिलाई मशीन एवं कम्बल*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
*गोण्डा 09 जनवरी,2025*।
बृहस्पतिवार को बलरामपुर चीनी मिल की यूनिट दतौली चीनी मिल के सीएसआर फण्ड के माध्यम से सिलाई मशीन एवं कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नेहा शर्मा के द्वारा मिल के आस पास के गांवों के 25 पात्र महिला लाभार्थियों का चयन करके सिलाई मशीन का वितरण किया गया। साथ ही चीनी मिल प्रशासन के द्वारा पुरूष एवं महिला लाभार्थियों को सूचीबद्ध करके चीनी मिल परिसर में लगभग 1000 लोगों को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि चीनी मिल के आसपास के गांवों के बेरोजगार महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से चीनी प्रशासन का यह एक अच्छा एवं सराहनीय कार्य है। इसी क्रम में आपको बता दें कि इस समय शीतलहर के प्रकोप से बचाव हेतु जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण किया गया। इस प्रकार का कार्य बलरामपुर चीनी मिल प्रशासन के द्वारा बराबर किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान जीएम दतौली चीनी मिल, उपजिलाधिकारी मनकापुर यशवंत राव, नायब तहसीलदार अनु सिंह, खण्डविकास अधिकारी मनकापुर गौरीशा श्रीवास्तव सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।



