शासन के निर्देश पर डीएम ने सृजित की टीमें, एक साथ खाद बीज़ की दुकानों पर छापेमारी
जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव समेत आला अधिकारियों ने किया नेतृत्व
उर्वरक निरीक्षकों ने भी टटोली उर्वरक बिक्री और भण्डारण की नब्ज
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा जनपद में उर्वरक निरीक्षकों की टीम बनाकर एक साथ पूरे जिले में छापे मारी की कार्रवाई कराई गई। जिसमें कुल 39 दुकानों पर छापेमारी करते हुए 16 नमूना लिया गया और 4 दुकानदारों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जिले में उप कृषि निदेशक को कर्नलगंज तथा जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव को सदर एवं उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिव शंकर चौधरी को मनकापुर तथा अपर जिला कृषि अधिकारी महेश गुप्ता को तरबगंज में उर्वरक निरीक्षक नामित करते हुए एक साथ पूरे जिले मे उर्वरक बिक्री केदो पर छापेमारी कराई गई जिसमें कुल मिलाकर 39 दुकानों पर छापेमारी की गई एवं 16 उर्वरकों का नमूना लेकर लविश्लेषण हेतु प्रयोग शाला भेजा जा रहा है तथा चार दुकानदार जिसमें रमेश कुमार तिवारी खाद भंडार भावनियापुर एवं राम सहाय शुक्ला खाद भंडार भवानीपुर उपाध्याय तथा विकास खाद भंडार बलेसर गंज और मिश्रा खाद भंडार रामपुर खरहटा के अभिलेख और स्टाक बोर्ड इत्यादि भरा न होने के कारण कारण बताओं नोटिस जारी किया गया तथा जिला कृषि अधिकारी ने समस्त दुकानदारों को निर्देश दिया है कि यदि ओवर रेटिंग या कालाबाजारी करते हुए कोई पाया जाएगा तो उसके खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।



