मैजापुर चीनी मिल में शरदकालीन गन्ना बुआई व किसान सम्मान समारोह सम्पन्न
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने महिला किसानों को किया सम्मानित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
मैजापुर चीनी मिल परिसर में बृहस्पतिवार को शरदकालीन गन्ना बुआई एवं किसान सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी गोंडा प्रियंका निरंजन एवं उपजिलाधिकारी करनैलगंज नेहा मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ने की पैदावार बढ़ाने के लिए किसान अच्छी प्रजाति के बीजों का चयन करें और मृदा परीक्षण अवश्य कराएं, ताकि खेतों की उर्वरता का वैज्ञानिक ढंग से आकलन हो सके। उन्होंने डीडी कृषि को निर्देश दिया कि किसानों को मृदा परीक्षण के प्रति जागरूक किया जाए। साथ ही उन्होंने किसानों से कहा कि उर्वरक का प्रयोग संतुलित मात्रा में करें ताकि लागत कम हो और उत्पादन अधिक प्राप्त हो।
डीएम ने गन्ने की कुछ प्रजातियों का उल्लेख करते हुए कहा कि किसान अभी उन्हें अपनाने से कतरा रहे हैं। उन्होंने मिल प्रबंधन को निर्देशित किया कि किसानों से सीधे संपर्क स्थापित कर नई प्रजातियों के बारे में जानकारी दें और उन्हें अपनाने के लिए प्रेरित करें।
समारोह में क्षेत्र की महिला किसानों को बेहतर कार्य और गन्ना उत्पादन में योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मिल इकाई प्रमुख संदीप अग्रवाल ने आगंतुक किसानों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डीडी कृषि प्रेम कुमार, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जीएम गन्ना पी.के. प्रभात, प्रशासनिक प्रबंधक सौरभ गुप्ता, सीपी सिंह, संजय मिश्र, अवनीश पांडेय, राजेश सिरोहा सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
सम्मानित किसानों में सुरेश तिवारी, विनोद सिंह, नवल किशोर शुक्ल, मेवालाल, बाबादीन, कृष्णदेव, आइसाबेगम, निरंकार पाठक और महिला किसान रामावती प्रमुख रूप से शामिल रहीं।



