जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण, पौधारोपण एवं माल्यार्पण कर देशभक्ति का दिया संदेश*
*जिलाधिकारी ने विविध कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण तथा सामाजिक चेतना का दिया संदेश*
*डीएम ने भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण*
*लायंस क्लब के तत्वाधान में बड़गांव पुलिस चौकी के पास स्थित डिवाइडर पर पौधारोपण कर स्वच्छ, हरित व सुंदर गोंडा के निर्माण की दिशा में सकारात्मक पहल की*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

*गोण्डा 15 अगस्त, 2025*।
स्वतंत्रता के 79वें अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा विविध कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण तथा सामाजिक चेतना का संदेश दिया गया।

सबसे पहले जिलाधिकारी ने अपने कैम्प कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया एवं देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। ध्वजारोहण के पश्चात् कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की कि वे पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु अधिकाधिक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें।

इसके पश्चात श्रीमती प्रियंका निरंजन ने नगर स्थित अंबेडकर चौराहे पर पहुंचकर भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके द्वारा दिए गए सामाजिक समरसता एवं संविधान के मूल्यों को याद किया। जिलाधिकारी ने बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात कर जनसेवा में योगदान देने का आह्वान किया।

वेंकटाचार्य क्लब में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में भी जिलाधिकारी ने ध्वज फहराकर उपस्थित नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। तत्पश्चात लायंस क्लब के तत्वाधान में बड़गांव पुलिस चौकी के पास स्थित डिवाइडर पर पौधारोपण कर स्वच्छ, हरित व सुंदर गोंडा के निर्माण की दिशा में एक और सकारात्मक पहल की।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं एवं अध्यापिकाओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए गए। छात्राओं की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। जिलाधिकारी ने छात्राओं की सराहना करते हुए उन्हें उपहार प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न अधिकारीगण, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिगण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए सभी से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, अपर उपजिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोण्डा विशाल कुमार, अपर उपजिलाधिकारी जितेंद्र गौतम, अपर उपजिलाधिकारी विनीत कुमार तथा लायंस क्लब पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह सहित सभी अन्य अधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *