अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए सचिव श्याम पांडेय सम्मानित हुए।
गोंडा (छपिया): ग्राम पंचायत संगवा,सिसहनी, चटकनवा,बगदर ग्रंट,बभनी खास में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत किए गए उत्कृष्ट एवं अभिनव कार्यों के लिए सचिव श्याम पांडेय ग्राम पंचायत अधिकारी को विकासखंड छपिया के उत्कृष्ट सचिव के सम्मान से रॉयल पैराडाइज होटल में मंडलायुक्त , जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में मंडलीय उपनिदेशक पंचायती राज देवीपाटन मंडल गोंडा, जिला पंचायत राज अधिकारी गोंडा, जिला विकास अधिकारी गोंडा, मंडलीय उपनिदेशक कृषि, परियोजना निदेशक गोण्डा, जिला कार्यक्रम अधिकारी गोंडा , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा प्रदेश कंसल्टेंट स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कर – कमलों के द्वारा प्रशंसा पत्र देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।



