Gonda:पंडरी कृपाल बलरामपुर रोड स्थिति काली माता मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री नवचंडी महायज्ञ व रामकथा में कथा के चौथे दिन मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम जन्मोत्सव का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें क्षेत्र के भक्तों का उत्साह देखते बन रहा था।
कथा व्यास संतोष भाई नैमिषारण्य ने राम जन्म के कथा का विस्तार से श्रवण कराया । उन्होंने कहा धरती पर सुख-दुख अपने कर्मों के कारण प्राप्त होता है, राजा दशरथ के चार पुत्र होते हुए भी अंत समय में कोई पुत्र उनके पास नहीं था वही अच्छे कर्मों के कारण जटायु जी के अंत समय में उन्हें भगवान श्रीराम का सहारा मिला जिससे उन्हें मोक्ष प्राप्ति हुई। इंसान को भी अपने जीवन में अच्छे कर्म जरूर करने चाहिए जिससे उनका जीवन धन्य हो। इस उपलक्ष्य में प्रधान प्रतिनिधि मदन मोहन मिश्र, ऋषिकेश मिश्र, अमित, मनीष, प्रेम कुमार मिश्र, राधा मोहन मिश्र, ईश्वर शरण शुक्ल समेत क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।



