अगर आप में आत्मविश्वास हो तो संसार में कोई भी कार्य नहीं है जिसमें आपका का प्रभुत्व स्थापित ना हो पाए। आज एक ऐसी ही आत्मविश्वास से परिपूर्ण शक्सियत से आप सभी को अवगत कराते हैं। जी हां उत्तर प्रदेश के छोटे से जिले संत कबीर नगर , में स्थित मेंहदावल की होनहार बेटी अनन्या राय पराशर ने प्रदेश में तथा प्रदेश से बाहर आपने अतुलनीय प्रतिभा के योगदान से एक बार फिर सम्मान की पात्र बनी है।
पेशे से डॉक्टर और लेखिका अनन्या राय पराशर को अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु इंडिया प्राइम क्वॉलिटी एजुकेशन अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान समारोह प्रख्यात समाचार एजेंसी डेलीहंट , Foxclues तथा द गार्डियन जॉर्नल के अध्यक्षता में पिछले कुछ दिनों पहले संपन हुआ ।
इस सम्मान समारोह में सम्पूर्ण भारत से 33,000 में से सर्वश्रेष्ठ 100 प्रिताभान लोगों के बीच अनन्या राय पराशर ने अपनी योग्यता का प्रमाण देते हुए इस सम्मान को हासिल कर पूरे देश में अपने जिले और शहर का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज़ कराके गर्वांवित होने का मौका दिया है।
हमारे संवादाता के साथ हुई बातचीत में अनन्या राय पराशर का कहना था कि सम्मान प्राप्ति के उपरांत अनन्या राय पराशर काफी प्रफुल्लित थी, और उन्होंने ने ये भी कहा की मैं हमेशा अपने कार्यों से अपने शहर, जिले का नाम ऊंचा करने की कोशिश जारी रखूंगी।
आपको बता दे के की बहुमुखी प्रतिभा की धनी अनन्या राय पराशर अपने लेखनी से भी प्रदेश का नाम हमेशा बुलंद करती रही है, साथ-साथ अनन्या अपने एनजीओ नन्हीं पहल के माध्यम से सामाजिक कार्य करती है। इनकी संस्था समाज में बच्चों की शिक्षित करने का, बाल मजदूरी, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण तथा साहित्यिक क्षेत्र में काफी सराहनीय कार्य करती है। अनन्या कहती है शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है जिससे मानव जीवन को एक बेहतरीन सलीका मिलता है जीवन यापन का, अतः हमें निरंतर खुद को शिक्षित तथा अपने आस पास के लोगो को भी शिक्षित करने का प्रयास करते रहना चाहिए।
वर्तमान में अनन्या राय पराशर पत्रकारिता में स्नातकोत्तर उपाधि की शिक्षा उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय संबद्ध लीलावती महिला महाविद्यालय से कर रही है। महाविद्यालय को इनके इस उपलब्धि पर गर्व है।



