वैभव त्रिपाठी
राप्ती नदी के किनारे की साफ-सफाई
बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज के एन सी सी की विभाग ओर से सोमवार को गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राप्ती नदी तक फूट पेट्रोलिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान कैडेटों ने राप्ती नदी के बारे में जानने के साथ साथ नदी के आस -पास की साफ-सफाई कर स्वच्छता का भी संदेश दिया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जे पी पांडेय के निर्देशन में आयोजित फूट पेट्रोलिंग की अगुवाई महाविद्यालय के एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। उन्होंने कैडेटों को राप्ती नदी के बारे में विधिवत जानकारी दी। महाविद्यालय के कैडेट फूट पेट्रोलिंग करते हुए राप्ती नदी पहुचे। अंडर ऑफिसर मार्कण्डेय मिश्र, उमेश सोनी व विजयलक्ष्मी ने राप्ती नदी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उसके उदगम व प्रभावित जिलों के बारे में बताया। इसके बाद कैडेटों ने नदी के आस-पास की साफ-सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर हवलदार तेजपाल सिंह, पूर्व कैडेट शिवम दीक्षित ,आरिफ खान सहित लगभग 80 कैडेट मौजूद रहे।



