Gonda: आज सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली को महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने रवाना किया। रैली महाविद्यालय के प्रांगण से शुरू होकर छेदी पुरवा, डा0 ओ0एन0 पाण्डेय से होते हुये दुःखहरणनाथ मन्दिर पर समाप्त हुआ। रैली में छात्राओं ने हर एक वोट जरूरी है के स्लोगन के साथ मोहल्ले के नागरिकों को मतदान करने के लिये जागरूक किया। छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने घर-घर जाकर मतदाताओं से अवश्य मतदान करने की अपील की तथा मतदान का आधार जाति धर्म न होकर विकास एवं कर्म हो इस बात को समझाया। रैली का संचालन डा0 सीमा श्रीवास्तवत्र डा0 नीतू सिंह, डा0 आशू त्रिपाठी एवं श्रीमती गीता श्रीवास्तव द्वारा किया गया।रैली में मुख्य रूप से मंगली राम, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, ननकू, क्षमा श्रीवास्तव आदि सम्मिलित रहे।



