Gonda:एलईडी वैन के माध्यम से भी हुआ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार- प्रसार

Gonda:प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75 हजार लाभार्थियों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से आवास की चाभी वितरण कार्यक्रम के क्रम में आज गांधी पार्क टाउनहॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 20 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)का प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में इरफान अंसारी विकलांग, मोहित पंसारी, अनवरी बेगम, अनीता, धनीराम, वकील अहमद, गीता, माधुरी देवी, विष्णु कश्यप, शाहजहां, मोहम्मद मोबीन, रेनू ,श्यामकली, विनोद कुमार, सुमन श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, मंजू ,गोगे , संतोष कुमार सोनी, कुलदीप, आदि लोगों
का नाम उल्लेखनीय है।

इस अवसर पर वहां पर उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सूचना विभाग के द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार- प्रसार किया गया।
कार्यक्रम में माननीय सांसद गोंडा के प्रतिनिधि श्री रमाशंकर मिश्र, माननीय विधायक सदर प्रतिनिधि श्री आशीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अर्पित गुप्ता, पी०ओ० डूडा श्री विनोद कुमार सिंह, सिटी मिशन मैनेजर श्री अखिलेश कुमार सिंह, सामुदायिक आयोजक श्री सुधीर कुमार मिश्रा, सीएलटीसी (इंजीनियर) श्री रोहित जायसवाल आदि के अतिरिक्त अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *