Sneha Kaushal
 Gondanews :आज  सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में छात्र परिषद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव एवं व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेना के रिटायर्ड कर्नल (डा0) विकास श्रीवास्तव ने छात्र प्ररिषद की सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया तथा उनको उनके दायित्व निर्वहन के बारे में बताया। छात्र परिषद में बी0 ए0 प्रथम वर्ष की अंशिका दूबे, मानसी पाठक, काजल तिवारी, बी0 ए0 द्वितीय वर्ष की पूजा शुक्ला, अनमता उस्मानी, अर्पिता तिवारी, गौसिया सुल्ताना, आंकाक्षी शुक्ला, बी0 ए0 तृतीय वर्ष की प्राची शुक्ला, शबाना बानो, बी0 काम0 प्रथम वर्ष की छाया सिंह, प्राची, निकिता, एवं एम0 ए0 की प्रतिभा चतुर्वेदी एवं गीता शुक्ला को मुख्य अतिथि ने शपथ ग्रहण करवाया। इसके अतिरिक्त कप्तान के लिये शुभांषी ओक्षा, उपकप्तान के लिये पलक मित्तल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख के लिये सविता मिश्रा को शपथ दिलवायी गयी। कार्यक्रम में योगा विभाग की छात्रा दीक्षा तिवारी ने समता धनकानी के निर्देशन मंें नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 मौसमी सिंह, डा0 आशू त्रिपाठी, डा0 साधना गुप्ता, गीता श्रीवास्तव, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 नीतू सिंह, किरन पाण्डेय, डा0 रश्मि द्विवेदी, कंचन पाण्डेय, अनु उपाध्याय, सरिता पाण्डेय, डा0 डी कुमार, अनम अजीज, सुनीता मिश्रा, सविता मिश्रा, नीतू मिश्रा, सविता सिंह, दिव्या सोनी, स्वेता सिंह, अरविन्द कुमार पाठक, मनोज सोनी सहित समस्त ज्ञास्थली परिवार उपस्थित रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *