*आयुक्त की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न*

बैंकों द्वारा ऋण वितरण की प्रगति कम पाये जाने पर आयुक्त ने व्यक्त की नाराजगी

Gondanews:आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री एस0वी0एस0 रंगाराव ने आयुक्त कार्यालय सभागार में संपन्न मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए बैंकों को प्रेषित आवेदन पत्र व बैंकों द्वारा स्वीकृत आवेदन पत्रों के सापेक्ष बैंकों द्वारा ऋण वितरण की प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंडल के सभी सामान्य प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को निर्देशित किया है कि वे इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के भीतर संयुक्त निदेशक, उद्योग के टिप्पणी के साथ उनके समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा है कि अधिकारी रोजगार दिलाने के कार्य में पूरी संवेदनशीलता बरतें तथा बैंकों से संपर्क कर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य कर लोगों को रोजगार दिलाने में अपना पूरा योगदान दें। उन्होंने इस कार्य की डायरी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन बैंकों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है उनके बारे में तत्काल संबंधित जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराएं।
आयुक्त ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के ऋण वितरण का लक्ष्य माह अक्टूबर में शत- प्रतिशत पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इज ऑफ डूइंग बिजनेस से संबंधित लंबित आवेदन पत्रों के शत-प्रतिशत निस्तारण के भी निर्देश दिए हैं।

24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण दिए जाने के दिए निर्देश


आयुक्त ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि वे अपनी दिक्कतें उनके संज्ञान में लाएं ताकि उनके स्तर से उनका तत्काल निदान कराया जा सके।
बैठक में आयुक्त ने श्री दीपक अग्रवाल पार्टनर अग्रवाल इंडस्ट्रीज गोंडा के धान की कुटाई से संबंधित बकाया भुगतान के संबंध में निर्देशित किया कि इस प्रकरण में पीसीएफ तत्काल भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं अन्यथा की दशा में बकाया धनराशि के बराबर पीसीएफ का धान रोककर कुर्की की कार्यवाही कराई जाय। उन्होंने जिला उद्योग बंधु की बैठकें जनपदों में नियमित कराने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में आयुक्त ने आगामी 4 अक्टूबर को आयोजित होने वाले अपरेंटिस मेलों की जनपदों में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की तथा ठीक प्रकार से आयोजन कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग, श्री एचपी सिंह, मंडल के सभी जनपदों के सामान्य प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, लीड बैंक अधिकारी, प्रधानाचार्य गण आईटीआई सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *