पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस कार्यालय में पुलिस चिल्ड्रेन इन्टरफेस प्रोग्राम का किया आयोजन, फातिमा स्कूल के बच्चो ने किया प्रतिभाग

Gondanews:पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस कार्यालय में चिल्ड्रेन इन्टरफेस प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमें फातिमा इण्टर कालेज सर्कुलर रोड़ गोण्डा के बच्चो ने प्रतिभाग किया। पुलिस अधीक्षक ने बैठक में बालसंरक्षण, पाक्सो एक्ट, जे०जे० एक्ट, ह्यूमन ट्रैफिकिंग इत्यादि विषयों के सम्बन्ध में वार्ता कर स्कूल के बच्चो को जानकारी दी गई। तत्पश्चात् बालश्रम, जुबेनाइल एक्ट, पाक्सो एक्ट, गुमशुदगी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल-विवाह, बाल तस्करी आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया तथा उक्त घटनाओं की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने साइबर अपराध जैसे इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड/डेविड कार्ड/क्रेडित, ओलेक्स फ्राड, वालेट/यूपीआई सम्बन्धित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइड से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के सम्बन्ध में बचाव के तरीके एवं साइबर अपराध घटित होने पर थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क/हेल्पलाइन नम्बर 1930/वेबसाइड पर शिकायत दर्ज के सम्बन्ध में व अपराध होने पर पुलिस किस प्रकार उनकी मदद कर सकती है, इसकी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजनमानस को साइबर अपराध के प्रति जागरूक कराना था जिससे साइबर अपराध सम्बन्धी जागरूकता का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जा सके और नागरिकों को साइबर ठगी से बचाया जा सकें।
इस आयोजन में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मण्डलीय रिसोर्स पर्सन अनिल कुमार, चाइल्ड लाइन प्रभारी आशीष मिश्रा, फातिमा स्कूल के पी0टी0आई0 आर0पी0सिंह तोमर, चाइल्ड लाइन टीम व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *