अखिलेश मिश्रा

Gondanews:गोण्डा के आवास विकास कॉलोनी में उस वक़्त अफरा तफरी का माहौल फैल गया जब एसबीआई बैंक कर्मी अंकुर जो कि करनैलगंज के सीसामऊ में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात थे। जिनका शव उनके कमरे में लटकता मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

क्या है पूरा मामला
लखनऊ के अलीगंज के रहने वाले अंकुर कल ही लखनऊ से गोण्डा लौटे थे लेकिन देर रात तक उनका फ़ोन परिजनों द्वारा किए जाने पर के बाद नही मिला तो उन्हें अंकुर कि चिंता सताने लगी। देर रात मकान मालिक ने अंकुर के परिजनों को अंकुर द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना दी। वहीं एस बी आई सीसामऊ के बैंक मैनेजर जो कि कल ही अंकुर के ससुराल गए थे और 72 लाख रुपये के लेनदेन में शामिल तीन दलालो से रिकवरी की बात अंकुर के घर वालों से की थी।
मौत की सूचना मिलने पर लखनऊ से गोण्डा पहुंचे परिजनों के आने पर पुलिस ने कमरे का ताला मकानमालिक द्वारा दी गई चाभी से खोलकर बाथरूम में अंकुर के लटक रहे शव को उतारा और उनके शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। अंकुर के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने मीडिया के समक्ष आकर यह आरोप लगाया है कि अंकुर द्वारा आत्महत्या की बात फिजूल है यब एक सोंची समझी साजिश के तहत प्लांड मर्डर है। क्योंकि अंकुर के घर के बाहर ताला लगा था। पुलिस ने हम सबके सामने ताला खोलकर अंकुर का शव जो बाथरूम में लटक रहा था उसे उतारा था। घर की एक चाभी अंकुर के जेब से मिली और दूसरी चाभी से दरवाजा खोला गया जो मकान मालिक के पास थी ऐसे में अंकुर के नौकर के पास घर की तीसरी चाभी रहती थी जिसका अभी कोई पता नही चल रहा है। ऐसे में परिजनों ने अंकुर के नौकर पर शक जताते हुए अंकुर की हत्या में उसके शामिल होने की आशंका जताई है।

वहीं परिजनो ने नम आंखों से यह भी बताया कि अंकुर की पत्नी गर्भवती थी जिसकी आज ही डॉक्टरों ने डिलीवरी की डेट दी थी। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि अंकुर चौधरी जिनकी उम्र 38 वर्ष थी जो कि एसबीआई बैंक सीसामऊ करनैलगंज में फील्ड ऑफिसर पड़ पर तैनात थे। इनका शव इनके घर मे लटकता मिला है और अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से इनकी मृत्यु हुई है यह सामने आया है और प्रथमदृष्टया जो साक्ष्य मील हैं वे आत्ममहत्या के साक्ष्य हैं। घर के बाहर ताला होने के सवाल के जवाब में बताया गया कि तीन चाभियाँ थी जिसमे से एक चाभी खाना बनाने वाले नौकर के पास थी एक मृतक के पास थी और एक अन्य साथी मकान मालिक के पास थी पुलिस हर बिंदुओं पर जाँचनकर रही है फिरहाल परिजनों से भी पूछ ताछ और मृतक के सहकर्मियों से बात करके पता लगाने की कोशिश की जा रही है उसके बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जा सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *