इस्लाम खां,वरिष्ठ संवादाता  

गोंडा। अच्छे चिकित्सकों को धरती का भगवान ऐसे ही नहीं कहा गया है। जिले के आशा देव मेमोरियल हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉ.डीएम शुक्ला ने ऑपरेशन कर एक बच्चे के पेंड में घुसा सरिया निकाल कर बच्चे की जान बचायी है।
गोंडा जिले के ग्राम पिपरा पदुम झौहना निवासी एक बच्चा कन्हैया लाल (11 वर्ष) पुत्र राम किशुन सोमवार को एक दुर्घटना के दौरान घायल हो गया था। दुर्घटना में बच्चे के 10 एमएम मोटी और 27 इंच लम्बी लोहे की सरिया पेट के निचले हिस्से पेंडू मूत्र मार्ग के किनारे से घुस कर अण्डकोष के नीचे चीर कर बाहर निकल गयी थी। परिजनों ने दुर्घटना में घायल बच्चे को गंभीरावस्था में गोंडा शहर के सिविल लाइन्स स्थित आशा देव मेमोरियल सर्जिकल एण्ड मैटरनिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. डीएम शुक्ला ने मरीज़ की जांच करवा कर सफलता पूर्वक आपरेशन सर्जरी करके सरिया को शरीर से बाहर निकाला। ऑपरेशन के बाद से मरीज बच्चा स्वस्थ है।

(आशा देव मेमोरियल सर्जिकल एण्ड मैटरनिटी हॉस्पिटल में भर्ती कन्हैया)

समय से मरीज दिखाने में जल्द होती है स्वास्थ्य की रिकबरी: डॉ.डीएम शुक्ला
गोंडा। जिले के वरिष्ठ सर्जन डॉ डीएम शुक्ला ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीज को बिना देर किए अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए। ताकि चिकित्सक जल्द से जल्द दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई मांसपेशियों को सुव्यवस्थित जोड़ सके। इससे मरीज का स्वास्थ्य जल्दी रिकवर हो जाता है।

 डॉ. डीएम शुक्ला

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *