गोंडा। संयुक्त राष्ट्र में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। जिला पंचायत सभागार गोंडा में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम का किया गया।
कार्यक्रम का संचालन आफताब अहमद अंसारी व अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने की। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मोहसिन खान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक दिवस अल्पसंख्यको के अधिकारों की रक्षा करने के साथ साथ,जाति, धर्म, रंग, और भाषा को नजरअंदाज करते हुए सौहार्द कायम करने के लिए मनाया जाता है अब जरूरत है सभी लोगो को सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुँचाना। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं छात्रवृत्ति योजना, शादी अनुदान योजना, टर्मलोन योजना, नई रोशनी योजना, सीखो कमाओ आदि योजनाओं के बारे सम्पूर्ण जानकरी दी। अंत मे अल्पसंख्यक योजनाओं की एक पुस्तिका का वितरण किया गया । इस अवसर में इरफान अहमद, मौलाना सय्यद खलीक अशरफ साहब, रिजवान अहमद, मोइन अहमद अनीस, ज़ुबैर सिद्दीकी, जावेद अहमद, मसरूरज्जमा खान, राजकुमार द्विवेदी, नसीबदार, विभागीय कर्मचारियों के साथ तमाम अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मौजूद रहे।



