प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोनबरसा की बेटियां सम्मानित हुई
*इस अवसर पर भूमिका, रिया, माधुरी,खुशनाज, पूनम, अर्चना, सुषमा, अंशिका आदि बच्चियां की गईं सम्मानित*
Gondanews:बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में कक्षा एक से आठवीं तक की होनहार छात्राओं को सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटियां किसी से कम नहीं विषय पर छात्र छात्राओं व उपस्थित अभिभावकों को जागरूक किया।
इस अवसर पर आठवीं की सुषमा,खुशनाज सातवीं की अर्चना, पूनम,रुबी छठवीं की अंशिका, संगीता, लक्ष्मी, पांचवीं की रिया, चांदनी, माधुरी चौथी की साकिरा, ज्योति तीसरी की मुस्कान, अनामिका दूसरी की भूमिका,अंशू, अंजलि व कक्षा एक की छात्रा निधि,जैनब आदि बच्चियों को माला पहनाकर व नोट बुक, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, सामान्य ज्ञान की पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट किया गया। सभी छात्राओं में मिष्ठान वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर अकादमिक रिसोर्स पर्सन जितेन्द्र वर्मा, शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया,राम अनुज, शताब्दी वर्मा, देवेंद्र प्रताप, अमर ज्योति, चित्रावती, अनुराधा मिश्रा, पूनम यादव आदि उपस्थित रहे।



