पुनीता मिश्रा
जनपद में साक्षरता प्रतिशत बढ़ाने के लिए जल्द ही शुरू होगा साक्षरता अभियान, 15 से 35 वर्ष के अशिक्षित लोगों को साक्षर बनाने के लिए चलेगी मुुहिम
Gondanews:जनपद में साक्षरता प्रतिशत बढ़ाने के लिए शीघ्र ही 15 से 35 वर्ष के अशिक्षित लोगों को साक्षर बनाने के लिए साक्षरता निकेतन द्वारा अभियान शुरू किया जाएगा। इस बावत बुधवार को सर्किट हाउस में जल निगम के चेयरमैन गोप बन्धु पटनायक सेवा निवृत्त आईएएस एवं सेवा निर्वत्त आईएएस रवीन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल,सीडीओ शशांक त्रिपाठी तथा शिक्षा विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक कर रणानीति तय की।
बताते चलें कि जनपद गोण्डा का साक्षरता प्रतिशत राज्य स्तरीय रैंकिंग में सबसे कम होने के कारण जनपद में साक्षरता प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रथम चरण में जिले के नवाबगंज ब्लाक को चयनित किया गया है। अभियान की शुरूआत के लिए तैयारी बैठक आगामी 13 मार्च को नवाबगंज ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित होगी। इस अभियान के लिए जिलाधिकारी द्वारा सीडीओ शशांक त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि साक्षरता निकेतन के तत्वाधान में चलने वाले इस साक्षरता अभियान में प्रमुख रूप से चार माॅडल पर काम होगा जिसमें अशिक्षितों को निःशुल्क कापी किताब देकर, कम्प्यूटर के जरिए शिक्षा, काॅमन सर्विस सेन्टरों पर साक्षरता कार्यक्रम तथा चैथा प्रत्येक शिक्षित द्वारा एक अशिक्षित व्यक्ति को साक्षर बनाने का अभियान संचालित होगा। अभियान के प्रथम चरण में 20 लोगों का बतौर प्रेरक चयन कर प्रशिक्षण दिया जाएगा उसके बाद उन प्रशिक्षित 20 लोगों द्वारा 20-20 लोगों को प्रशिक्षित बनाने का काम किया जाएगा। प्रेरकों के चयन का दायित्व ग्राम शिक्षा समिति के जिम्मे होगा। अशिक्षित लोगों का हाउस होल्ड सर्वे कराया जाएगा जिसमें प्रेरकों द्वारा घर-घर जाकर टेक्स्ट रीडिंग मैटीरियल के माध्यम से सामान्य सवालों के जवाब पूछे जाएगें। लोगों से मिलने वाले लिखित जवाबों के आधार पर मूल्यांकन करने बाद साक्षरता प्र्रतिशत निकाला जाएगा और फिर उसी के आधार सम्बन्धित लोगों को साक्षर बनाने का काम किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान में ग्राम पंचायत अधिकारियों तथा राजस्स्व विभाग के लेखपालों का भी दायियत्व निर्धारित करते हुए सहयोग लिया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों से भी सुझाव लिए गए।
इस दौरान सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिपाठी, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा देवीपाटन मण्डल विनय मोहन वन, डीपीआरओ सभाजीत पाण्डेय, जिलजा विद्यालय निरीक्षक अनूप श्रीवास्तव, स्मृति रिया सीनियर प्रोजेक्ट एसोशिएट शिव नदर फाउन्डेशन, प्रज्योति कुमार त्रिपाठी दीन दयाल शिक्षण संस्थान, जिला समन्वय समेकित शिक्षा राजेश सिंह, जिला समन्वयक साक्षरता अभियान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थ्रित रहे।



