अखिलेश मिश्रा
Gondanews:जहाँ एक ओर देश में अभी भी लाखों बेसहारा लोग भूखे पेट सोने को मजबूर हैं वही इंडियन रोटी बैंक ऐसे मजबूर लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर पुण्य कमा रहा है । रविवार को इंडियन रोटी बैंक के सदस्यों ने देर शाम दुःखहरन नाथ मंदिर , बस स्टॉप आदि इलाके में गरीबों को भोजन का वितरण किया जिसे पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से चमक उठे। बैंक की तरफ से रोटी का पैकेट, सब्जी, लड्डू आदि वितरित किया गया। जिसमें डॉ गौरी मलिक, मिठाई महल, शिवाजी बैंकर्स व सदस्यों ने सहयोग किया। गरीबों को भरपेट भोजन कराने के लिए गोंडा में इंडियन रोटी बैंक स्थापित है। इस बैंक के सदस्य शहरी इलाकों में भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराते हैं। इस दौरान इंडियन रोटी बैंक के जिला कोआर्डिनेटर सलिल सेठ, अमित मिश्रा, अरुण तिवारी आदि मौजूद रहे।



