9
पुनीता मिश्रा गोंडा /महेश गोस्वामी की रिपोर्ट
Gondanews:कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन लाडन होने के कारण लोग घरों में परेशान हो गए हैं तथा लाक डाउन के चलते गरीबों को राशन तथा दैनिक उपयोगी चीजें थाना कटरा बाजार थाना प्रभारी मनोज सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोरखनाथ सरोज कांस्टेबल जगदीश राय तथा कुछ सहयोगियों द्वारा न कही तथा उर्डीगोंदा में राशन का पैकेट चावल आटा दाल सरसों का तेल चीनी चाय पत्ती साबुन सर्फ आदि दैनिक उपयोगी चीजों का वितरण करवाया तथा लोगों से बाहर न निकलने की अपील की तथा लोगों से बताया इस मुश्किल कि घड़ी में लाक डाउन का पालन करिए किसी को भूखे नहीं सोने दिया जाएगा।



