पुनिता मिश्रा
Gondanews:लाॅक डाउन के दौरान जनसामान्य को उचित मूल्य पर राशन व अन्य जरूरी वस्तुएं मुहैया कराने के लिए जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आवश्यक वस्तुओं के थोक मूल्य का निर्धारण करते हुए सभी खुदरा व्यापारियों को निर्देशित किया है वे कोरोना महामारी के दौरान लोगों को उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं दें। ओवर रेटिंग न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्धारित मूल्य के अनुसार ही बिक्री सुनिश्चित कराने तथा ओवर रेटिंग करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
इन थोक मूल्यों पर मिलेंगी आवश्यक वस्तुएं
सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुुओं की जारी की गई मूल्य सूची के अनुसार अरहर दाल मीडियम 5700 रूपए प्रति कुन्तल, अरहर दाल सुपर 7800 रूपए प्रति कुन्तल, आंटा 2500 रूपए प्रति कुन्तल, चावल मोटा 2200 रूपए प्रति कुन्तल, चावल सांभा 2800 रूपए प्रति कुन्तल, सरसों का तेल 96.50 रूपए प्रति लीटर, रिफाइन्ड 96 रूपए प्रति लीटर, चना दाल 5600 रूपए प्रति कुन्तल, मटर दाल 5600रूपए प्रति कुन्तल, राजमा 8500रूपए प्रति कुन्तल तथा चीनी मय जीएसटी 3600 रूपए प्रति कुन्तल के रेट से मिलेगी।
जिलाधिकारी ने खुदरा व्यापारियों की सहूलियत तथा लाॅक डाउन के दौरान जनसामान्य को सस्ते मूल्यों पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए उदाहरणार्थ जनपद के कुछ थोक व्यापारियों के नाम, फर्म का नाम, उनके मोबाइल नम्बर तथा आपूिर्त की जाने वाली वस्तु का नाम उसके थोक रेट के साथ जारी किए हैं जिसके अनुसार अमरदीप अग्रवाल, फर्म- मनीराम हुकुमचन्द्र (दाल हेतु)मो0- 8874431037, चन्दन सांवरिया, फर्म- आदित्य ग्रेन इन्डस्ट्रीज(आंटा हेतु) मो0- 9454024215, 7706901198, 904409011, मनीश अग्रवाल, फर्म- श्री श्याम उद्योग(चावल हेतु ) मो0- 7379900000, सौरभ अग्रवाल- फर्म सुनील ट्रेडिंग कम्पनी(रिफाइन्ड/सरसों के तेल हेतु) मो0-9415104750, विकास जैन, फर्म पारसनाथ इन्डस्ट्रीज(चावल हेतु) मो0-9721287267. लाॅक डाउन के दौरान (दि0-14.04.2020 तक) पूरे जनपद में उपरोक्त थोक रेट निर्धारित किए जाते हैं। थोक व्यापारी यदि निर्धारित किए गए मूल्य से अधिक दर पर विक्रय करता या कालाबाजारी करता पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध विधिक प्राविधानों में कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
अब ईमेल से जारी होगें आपातकालीन चिकित्सा सेवा के पास
कोविड-19 के दृष्टिगत आपातकालीन चिकित्सा सेवा हेतु पास बनवाने के लिए जनपदवासियों के लिए डिजिटल व्यवस्था बनाई गई है। अब आपात कालीन चिकित्सा सेवा पास के लिए ईमेल आई डी covid19gonda@gmail.com पर आवेदक को डाक्टर द्वारा प्रदत्त पर्चा व नियत तिथि सम्बन्धी अभिलेख, वाहन की आरसी, वाहन चालक का नाम, आधार नम्बर व फोटा तथा जाने की तिथि, कहां जाना है, का विवरण ईमेल पर भेजना होगा।
कलेक्ट्रेट में स्थापित आपातकालीन चिकित्सा सेवा पटल द्वारा वापस ईमेल पर ही आवेदक को पास ईमेल के जरिए ही भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त ईमेल आईडी न होने की दशा में आवेदक कार्यालय में आकर अपना पास प्राप्त कर सकेगें। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अब पूर्व में जारी किए गए व्हाट्सएप नम्बर 94525 49998 पर आवेदन नहीं प्राप्त किए जाएगें बल्कि ईमेल के माध्यम से आवेदन सम्पूर्ण विवरण के साथ प्राप्त किए जाएगें।
02 अप्रैल को खुुले रहेगें बैंक व कोषागार
कोविड-19 के दृष्टिगत किसानों एवं गरीबों के खातों में लाभांश धनराशि स्थानान्तरण के दृष्टिगत 02 अप्रैल को बैंकों में घोषित अवकाश निरस्त रहेगा तथा जनपद में सभी बैंकों की शाखाएं व कोषागार 02 अप्रैल को पूर्ववत खुले रहेगें।



