Gondanews:सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा की गृहविज्ञान की विभागाध्यक्ष व पूर्व एन0एस0एस0 की कार्यक्रमाधिकारी श्रीमती रंजना बन्धु सोशल डिस्टेंिसंग का पालन करने के लिये व सुरक्षित रहने के लिये बुजुर्गों को छाता वितरित किया उनका मानना है कि जब व्यक्ति छाता लेकर बाहर निकलेगा तो अपने आप ही सामाजिक दूरी बनी रहेगी। श्रीमती रंजना बन्धु निरन्तर समाज सेवा में लगी है स्वनिर्मित माक्स जरूरत मन्द लोगों को बांटने का कार्य और निरन्तर सबको कोविड-19 संे जागरूक कर रही हैं। एन0एस0एस0 कार्यक्रमाधिकारी डा0 नीलम छाबड़ा के निर्देशानुसार सभी छात्रायें डाकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये समाज सेवा में लगी हैं छात्रा सीमा शुक्ला ने स्वयं मास्क बनाकर बुजुर्गों की सुरक्षा के लिये उन्हें बांटे व उसे उतारने व पहनने की विधि बतायी उन्हें बताया कि मास्क को पीछे से ही उतारना है उसके बाद उसे साफ करके तभी यूज करना है। महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने कहा कि इस महामारी के समय बुजुर्गों की सेवा से कोई बड़ा धर्म नहीं है। वे निरन्तर सभी प्रवक्ताओं व स्वयं सेविकाओं को समाज सेवा के लिये प्रेरित कर रही हैं व स्वयं भी समाज सेवा में लगी है। इसी क्रम में महाविद्यालय के सचिव डा0 दीपेन सिन्हा एवं एडमिन डा0 आनन्दिता रजत के द्वारा ग्राम नौबस्ता में जो कोरोनटाइन सेन्टर बनाया गया है उसमें पांच लोगों को कोरोनटाइन किया गया है जिसके खाने पीेने की पूर्ण व्यवस्था की जा रही है और उनकी देख रेख के लिये महाविद्यालय के कर्मचारीगण लगे हुये है। इस विश्वव्यापी कोरोना महामारी से लड़ने के लिये समस्त ज्ञानस्थली परिवार हर जरूरत मंद लोगों के सहयोग में लगा हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *