सभासद प्रतिनिधि विशाल कौशल ने जबरिया स्कूल में किया पौधरोपण
Gondanews:शासन के अहवान पर वार्ड नंबर 6 के सभासद प्रतिनिधि विशाल कौशल ने अपने वार्ड के जबरिया स्कूल में पौधरोपण अभियान की शुरुआत कर दिया है।
विशाल ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है साथ ही पेड़ लगाना महत्वपूर्ण नही है उसकी देखभाल करना भी महत्वपूर्ण है।
पौधरोपण करने और वृक्षों की कटान रोकने पर हम सभी को जागरूक होना चाहिए साथ ही लोगो को जागरूक करना भी जरूरी है ।
विशाल कौशल ने बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण किया और लगाए जा रहे पौधों को बड़ा होने तक देख रेख करने का भी संकल्प लिया।
विशाल कौशल ने अपने वार्ड को स्वच्छ बनाने का संकल्प को पूरा करने के लिए लोगो से अपील की
हम सभी को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। साथ ही लगाए गए पौधों का देख भाल करते रहना चाहिए। जिससे वार्ड सुंदर और स्वच्छ रहे।



