वरिष्ठ संवाददाता प्रदीप मिश्रा

स्कूलों को चमकाने वाले प्रधानों को मिला सम्मान
गोण्डा। अपने गांव के स्कूल को चमकाने वाले प्रधानों को डीएम नेहा शर्मा के निर्देशन में बेसिक शिक्षा महकमे ने सम्मानित करना शुरू कर दिया है। बभनजोत ब्लॉक के दस प्रधानों को बीएसए प्रेमचन्द्र यादव ने माला पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र सौंपा।
डीएम, सीडीओ व बीएसए से मिला सम्मान
बीएसए ने कहा कि कायाकल्प के सभी 19 मानकों को पूरा करने वाले प्रधान सम्मानित किए जाने योग्य हैं वहां प्रधानाध्यापकों को भी इसका श्रेय जाता है।
बभनजोत ब्लॉक के ग्राम प्रधानों को सम्मानित करते हुए बीएसए ने कहा कि सभी विकास खण्ड के ऐसे ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा जिनके 19 पैरामीटर पर कायाकल्प कार्य पूरे हो गए हैं। सम्मानित किए गए दस ग्राम प्रधानों में ग्राम पंचायत मन्नी जोत के के दिनेश कुमार वर्मा, बैजलपुर के राम सूरत, रसूलपुर खान के राम खेलावन वर्मा, दौलतपुर माफी के अबरार अली, हथियागढ़ के अरविन्द कुमार शर्मा, अलाउद्दीनपुर के कमला प्रसाद मौर्य, मोकलपुर के प्रधान रामफेर को सम्मानित किया गया। वहीं ग्राम पंचायत अगया बुजुर्ग, व जगन्नाथपुर के प्रधान प्रतिनिधियों को प्रधान को मिलने वाला प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस दौरान जिला समन्वयक राजेश सिंह, गणेश कुमार गुप्ता, प्रेमशंकर मिश्रा, खण्ड शिक्षा अधिकारी लवकुश कुमार मौजूद रहे।
जिले के 85 ग्राम पंचायतों ने हासिल किया मुकाम : जिले की 85 ग्राम पंचायतों को मुकाम हासिल हुआ है। इन ग्राम पंचायतों ने अपने यहां के स्कूलों को चमकाने का काम किया है। कायाकल्प के सभी पैरामीटर को पूरा पाना अपने आप में बड़ी बात मानी जा रही है। बीएसए ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों को यह मुकाम दिलाने का प्रयास किया जा रहा है इसके लिए डीएम व सीडीओ के निर्देशन में ग्राम पंचायतें व शिक्षा विभाग जुटा हुआ है।



