पुनीता मिश्रा
गोण्डा। जिले में आने वाले विभिन्न साधनों से मजदूरों का जमकर शोषण किया जा रहा है।अपने वतन को वापस आने वाले हजारो मजदूरों से ट्रक, पिकप,डीसीएम,टैक्सी चालकों द्वारा मजबूरी का फायदा लिया जा रहा है।ये चालक इन मजदूरों से गंतव्य तक छोड़ने तक दस दस गुना किराया वसूला जा रहा है। इस बात ख़ुलाशा कुछ दूरी प्रायवेट वाहनों से आकर ट्रेन से आने वाले मजदूरों से हुआ है।
ट्रेन नंबर 04181 झांसी से गोरखपुर ट्रेन के पैसेंजरो को गोंडा station पर ट्रेन से उतारने बाद पूछताछ में बताया कि उनलोगों से मुंबई से झांसी तक पहुँचाने के लिए ट्रक ड्राइवरों को 3500 से ₹5000 तक किराया वसूला गया है। बड़े पैमाने पर ट्रक ट्रैवल एजेंसी के मालिक इन मजबूर मजदूरों को निश्चित स्थान तक पहुँचाने के लिए एक साथ 60 से 80 तक मजदूरों का कंट्रैट लेकर पहुॅचाते है एवम मनमाफिक पैसे की वसूली कर रहे है।



