( प्रेमचंद्र यादव बीएसए)
वरिष्ठ संवाददाता प्रदीप मिश्रा
गोंडा । शासन के अहवान पर जिले के पौधरोपण अभियान की शुरुआत करते हुए बीएसए प्रेमचंद्र यादव ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। पौधरोपण करने और वृक्षों की कटान रोकने पर हम सभी को केन्द्रित होना होगा। उन्होंने हलधरमऊ के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण किया।
इसके बाद सघन पौधरोपण किया गया।पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय परिसर मे भी बीएसए श्री यादव ने पौधरोपण किया इसके बाद कार्यालय स्टाफ और वरिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी आर के सिंह ने पौधरोपण किया और लगाए जा रहे पौधों को बड़ा होने तक देखरेख करने का संकल्प लिया।
इस दौरान डीसी राजेश सिंह, जगदीश गुप्ता, गणेश गुप्ता, प्रेम शंकर मिश्रा, जन्मेजय सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, नीरज आदि रहे।



