Gonda:प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक पर महिला  सशक्तिकरण पर आयोजित हुआ। ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रांगन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने विशिष्ट अतिथि पंजाब नैशनल बैंक की सीनियर मैनेजर शैलजा त्रिपाठी , शिक्षिका ममता सिंह, डॉ. रजनी मिश्रा, किरण सिंह को पुष्पगुच्छ तथा मोमेंटो देकर व वरिष्ठ प्रबंधक श्री आशीष गयाली द्वारा उपस्थित महिला स्टाफ को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने महिला सशक्तिकरण तथा साक्षरता पर अपने विचार व्यक्त किये तथा महिला स्टाफ द्वारा काव्य पाठ , गीत गायन आदि प्रस्तुत किया गया व अंत में केक कट कर समारोह का समापन किया गया । इस दौरान प्रबंधक केके पांडे, रश्मि तिवारी, स्वाति पाठक, मीनाक्षी गौड़, प्रगति गुप्ता, कहकशां नाज़, बेबी शबा, आरती, श्वेता, मेघा आदि ने बैंक से महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का बखान किया। अवनीश कुमार, सुरेश चंद्र, सुनील कुमार तिवारी, भानु प्रताप सिंह, राहुल कुमार त्रिपाठी रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *