
Sneha Kaushal
Gondanews:आज सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था’’ तथा वाणिज्य विभाग द्वारा ‘‘वस्तु एवं सेवा कर’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ोदा गोण्डा के शाखा प्रबन्धक उत्कर्ष जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि अवनीश चन्द्र श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रकाश डालते हुये भारतीय बैंकिग प्रणाली तथा बैंकों के राष्ट्रीयकरण पर विस्तृत व्याख्यान दिया। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट अवनीश चन्द्र श्रीवास्तव ने अर्थशास्त्र के व्यापक क्षेत्र पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के सचिव डा0 दीपेन सिन्हा ने वाणिज्य में कम्प्यूटर की उपयोगिता एवं आवश्यकता के बारे में प्रकाश डाला।
अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष श्रीमती गीता श्रीवास्तव ने भारत की आर्थिक व्यवस्था तथा आर्थिक प्रगति पर व्याख्यान दिया। वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 स्मृति शिशिर ने ‘‘वाणिज्य क्या है ?’’ शीर्षक पर, डा0 डी0 कुमार ने ‘‘भारत में करों का विभाजन तथा जी0एस0टी0’’ पर तथा शिक्षिका अनम अजीज ने ‘‘आई0टी0सेक्टर’’ पर अपने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये। बी0काम0 प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं अनीषा श्रीवास्तव, श्रेया सिंह, प्रतिका शुक्ला, शिवानी सोनी, अल्पना, आंचल, सिद्धी जायसवाल, मानसी एवं ज्योति जायसवाल ने जी0एस0टी0 पर एक नाटक का मंचन करते हुये ‘‘जागों ग्राहक जागो’’ के लिये प्रेरित किया। अर्थशास्त्र विभाग की छात्राओं अम्बेश्वरी मिश्रा, चन्द्रवती मिश्रा एवं गुड़िया ने ‘‘उपयोगिता ह्ास नियम ’’ पर एक नाटक का मंचन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने मुुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को क्रिसमस ट्री देकर सम्मानित किया। बी0काम0 अन्तिम वर्ष की छात्रा अरीबा ने ‘‘भारत की वर्तमान मौद्रिक नीति’’ शीर्षक पर प्रोजेक्टर की सहायता से अपना व्यख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एम0 ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा मोनिका श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का समापन संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती किरन पाण्डेय, शिवानी तिवारी, दीपाली मिश्रा एवं प्रज्ञा गिरी द्वारा ज्ञानस्थली गीत एवं राष्ट्रगान गाकर किया गया। काय्रक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत, सी0ए0 अवधेश कुमार अग्रवाल, श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 मनीषा पाल, डा0 मनीषा पाल, डा0 नीतू सिंह, डा0 मौसमी सिंह, अनु उपाध्याय, श्रीमती कंचन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।



