वैभव त्रिपाठी

मध्य प्रदेश में रेलवे ट्रैक किनारे चचेरी बहनों की मिली लाश का मामला

मृतक लड़कियों के परिजनों से मिले आयोग के सदस्य

निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का दिया आश्वासन

श्रावस्ती। सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी गांव मसहा (मोतीपुर कलां) की दो चचेरी बहनों ऊषा और आसमा की 23 मार्च को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के कठौतिया रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों से बरामद हुई लाश के मामले में शुक्रवार देर शाम अल्प संख्यक आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज खान ने दोनों मृतक लड़कियों के परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज खान ने मृतक बेटियों के घर पहुँच कर परिजनों से पूरे घटना का विस्तृत जानकारी लिया। जिसके बाद श्री खान ने जिले के अधिकारियों से वार्ता कर पूरे प्रकरण में अबतक किए गए कार्यवाही की जानकारी ली। इस दौरान मृतक लड़कियों के साथ एक अन्य लड़की का भी जिक्र हुआ। जो चेन्नई में ऊषा तथा आसमां के साथ काम करती थी तथा ट्रेन में उनके साथ हीं सफर भी कर रही थी और वह सुरक्षित अपने घर भी पहुंच चुकी है। जिसपर श्री सम्मान ने उक्त लड़की से पूछताछ करने का निर्देश दिया। वहीं श्री सम्मान ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि राज्य सरकार आपके साथ खड़ी है अन्याय नही होने दिया जाएगा। जांच में जो तथ्य सामने आएगा उस हिसाब से कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *