इंडिया आर्ट फेयर का 13वां संस्करण नई दिल्ली में 28 अप्रैल से शुरू होगा और 1 मई 2022 तक कला प्रेमियों के लिए लगा रहेगा।
लखनऊ, 26 अप्रैल 2022, यदि दृश्यकला को बृहद और विस्तार रूप में देखना और नजदीक से समझना हो तो आगामी चार दिवसीय आर्ट फेयर का जरूर अवलोकन करें ।इंडिया आर्ट फेयर का 13वां संस्करण 28 अप्रैल से नई दिल्ली के ओखला स्थित एनएसआईसी ग्राउंड में शुरू होने जा रहा है। जो 1 मई तक कलाकारों कलाप्रेमियों के अवलोकनार्थ लगी रहेगी। जिसमें 17 शहरों के 79 कला वीथिकाएँ अपनी कला का नमूना प्रदर्शित करेंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंडिया आर्ट फेयर बीएमडब्ल्यू इंडिया के साथ साझेदारी में आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश के वरिष्ठ और युवा कलाकार आधुनिक एवं समकालीन कलाकारों, हुनरमंदों की कलाकृतियों को वृहद रूप में प्रदर्शित किए जा रहे हैं। साथ ही अपनी शैली का परिचय भी देंगे। कला के इस मेले में कलावार्ता, प्रदर्शन, फिल्मों की स्क्रीनिंग, कार्यशालाएं और ऑनलाइन सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे।
लखनऊ के स्वतंत्र कलाकार एवं क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बार इस आर्ट फेयर में लखनऊ के तीन युवा चित्रकार, प्रिंटमेकर की भी कलाकृतियों को भी शामिल किया जा रहा है। जिसमे चित्रकार हरीश ओझा, धीरज यादव और प्रिंटमेकर सोनल वार्ष्णेय शामिल हैं। चूंकि इस फेयर में सिर्फ आर्ट गैलरी ही भाग लेती हैं तो इस आर्ट फेयर में देश के प्रसिद्ध कलाकारों की कलाकृतियों के साथ प्रसिद्ध कला वीथिका धूमिमल आर्ट गैलरी धीरज यादव के और गैलरी वेदा हरीश ओझा के और पैलेट आर्ट गैलरी सोनल वार्ष्णेय की कलाकृतियों को प्रदर्शित कर रही है। धीरज यादव के 12 मिक्समिडिया में बनी कलाकृतियों के पैनल को , हरीश ओझा के भी 5 से 6 मिक्समिडिया वर्क पैनल में और सोनल वार्ष्णेय की छापा कला के लगभग 10 वर्क को डिस्प्ले डिस्प्ले किये जा रहे हैं। इस फेयर में धीरज यादव की पहली बार प्रतिभागिता हो रही है तो हरीश ओझा की 2018 से और सोनल वार्ष्णेय की 2019 से कलाकृति प्रदर्शित किया जा रहा है। यह तीनों कलाकार कला के क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से निरंतर कार्य कर रहे हैं और कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किए जा चुके हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *