अलीगढ़। भारत विकास परिषद अलीगढ़ संस्कार शाखा परिवार के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध प्रवेश गुप्ता को चुना गया । प्रवेश गुप्ता ने संस्था के सभी सदस्यों एवं अपने सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए । सभी को संस्था के प्रति निस्वार्थ एवं निष्पक्ष सेवा का आश्वासन दिया । प्रवेश गुप्ता ने कहा कि संस्था ने मुझे फिर एक बार अध्यक्ष पद पर चुनकर मेरी कार्यशैली को सम्मान दिया है। अध्यक्ष पद के साथ-साथ सचिव पद पर एवं वीरेंद्र कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष पद पर प्रवीण कुमार आर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।



