स्नेहा कौशल

Lucknow: आज लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में , नन्हीं पहल फाउंडेशन द्वारा संचालित ग्रीन भारत मिशन के अंतर्गत संस्था के सदस्यों द्वारा भारतीय सैन्य बल के जाबाज़ जवानों की शहादत देने के उपलक्ष्य में , विश्वविद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम काफी जोश खरोश के साथ किया गया, इस कार्यक्रम में विश्विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

नन्हीं पहल फाउंडेशन द्वारा संचालित इस अभियान के बारे में छात्रों से उनकी व्यक्तिगत राय पूछने पर जवाब में छात्रों का कहना था,की यह एक बेहतरीन कदम है और हम सभी खुसनसीब है की हम इस मिशन का हिस्सा है इस मिशन के तहत हमें प्रकृति तथा समाज और राष्ट्र प्रेम से जुड़ने का सुख प्राप्त हो रहा है। और हम अपने शहीदों सेनानियो को एक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

गौरतलब है कि आज पुरा विश्व महिला दिवस माना रहा है, और ऐसे में इस तरह के कार्यकम का आयोजन होना एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करता है। आपको यह बता दे कि नन्हीं पहल फाउंडेशन की इस अनोखी पहल के पीछे की मुख्य उद्देश्य है युवाओं को, समाज को निस्वार्थ भाव से देश के जवानों के प्रति सम्मान,प्रेम का संचार करना तथा भारत वर्ष में हो रहे ग्लोबल वार्मिंग जैसे विनाशकारी आपदा से दूर रखना जैसे हमारे देश के जवान शहीद होकर हमारे राष्ट्र का , हमारा रक्षा करते है।

इस अवसर पर विज्ञान प्रबंध संस्थान से डॉ विनीत सक्सेना जी डॉ पूजा शर्मा जी ने अपनी सहभागिता दी, इस कार्यक्रम का लखनऊ विश्वविद्यालय में अगुवाई सुधांशु सिंह जो की नन्हीं पहल फाउंडेशन, लखनऊ के तत्पर तथा विश्वनीय सदस्यों में से एक है, तथा एक प्रखर छात्र नेता भी है, और इन्होंने कार्यक्रम के दौरान पेड़ की महत्ता को भी बताया और पेड़ लगाना कितना आवश्यक है इस पर भी इन्होंने प्रकाश डाला। इस अवसर पर सत्यविजय सिंह, आंबेश पांडेय, प्रियंका सिंह, इशिता ,आदित्य यादव तथा ज्ञानेंद्र मनी त्रिपाठी जैसे संध्या के सदस्य भी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *