लखनऊ:जैसे की हम सब जानते हैं, उत्तर प्रदेश हर मायने में एक विकसित और प्रगतिशील राष्ट्र के रूप में तेजी से उभर रहा है और यही प्रगति अब यहाँ की महिलाओं मे भी झलकती है |

इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर एक अति विशेष गीत और म्यूजिक विडियो का लांच हो रहा है, जिसे बनाया है जाने-माने गीतकार/ संगीतकार / गायक श्री राहुल.बी. सेठ ने, जो मूलतः लखनऊ से ही हैं।

गीत का शीर्षक है I am the World’ जो खासतौर पर यू.पी की सशक्त महिलाओं को समर्पित है और

इसके विडियो में यू.पी की ही महिलाओं ने हिस्सा लिया है और इसे गाया भी लखनऊ की गायिका कंचन स्रीवास ने है।

तेलीबाग स्तिथ, IGNOU रीजनल सेंटर के ऑडीटोरियम में इस गीत का विमोचन सोमवार 7 मार्च, शाम 6 बजे, मुख्य अतिथि श्रीमती रेनुका मिश्रा IPS (DG,SIT-U.P) के शुभ हाथों द्वारा होगा

इस प्रोत्साहन भरे संगीतमय संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के नेक कार्य में U.P-112, 92.7 BigFM और IGNOU ने भी राहुल सेठ जी का साथ दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *