छात्र-छात्राओं को के0जी0एम0यू0 की ओर से स्वास्थ्य पोषण के बारे में दी गई जानकारी

लखनऊ: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेडियो स्टेशन केजीएमयू गूंज द्वारा कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी के संरक्षण और डॉक्टर के. के. सिंह प्रोफेसर ऑफ सर्जरी तथा अधिशासी अधिकारी केजीएमय गूंज रेडियो स्टेशन के निर्देशन में आज  वाई. आर. मान्टेसरी स्कूल, दीन दयान नगर, खदरा लखनऊ में आकार और केजीएमयू गूंज के संयुक्त प्रयास से एक स्वास्थ्य पोषण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को के0जी0एम0यू0 की ओर से स्वास्थ्य पोषण के बारे में जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि आकार और रेडियो केजीएमयू गूंज द्वारा समय-समय पर स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण अभियान आदि माध्यमों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है के०जी०एम०यू० गूंज 89.6 मेगा हर्ट्ज की संयुक्त टीम द्वारा छात्र – छात्राओं में स्वस्थ्य भोजन, हाइजीन की महत्ता, बच्चों का वैक्सीनेशन और विटामिन, पोषक तत्वो की गुणवत्ता और बच्चों में खून की कमी आदि विषयों पर जानकारी दी गयी, कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को के०जी०एम०यू० गूंज 89.6 मेगा हर्ट्ज द्वारा प्रदान की जाने वाली न्यूट्रीशन एवं विटामिन्श की गुणवत्ता के बारे में जानकारी होती है साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जो भी उनकी जिम्मेदारियां हैं उनके प्रति जागरूकता बढ़ती है। साथ ही प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिमा जायसवाल, प्रधानाध्यापक श्रीमती सीमा चतुर्वेदी, मैनेजर राकेश, प्रशान्त शेखर, आशीष कुमार ने यह भी कहा की रेडियो केजीएमयू गूंज का यह प्रयास कि कम्युनिटी के बीच में जाकर लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है और हम चाहते हैं कि हमारे स्कूल में एक निश्चित समय अंतराल पर रेडियो केजीएमयू गूंज की टीम विशेषज्ञों के साथ ऐसे ही स्वास्थ्य वर्धक जानकारियां देती रहें जिससे सभी छात्र – छात्रायें एवं जनसामान्य लाभान्वित होते रहे।

इस मौके पर रेडियो केजीएमयू गूंज के अधिशासी अधिकारी प्रो0 के. के. सिंह ने कहा हमारा उद्देश्य समुदाय में जाकर उनको स्वच्छता, स्वस्थ्य पोषण एवं हाइजीन की महत्ता, बच्चों का वैक्सीनेशन और विभिन्न पहलुओं पर जागरुक करना है साथ ही उनके शिक्षा को लेकर उनके उत्थान को लेकर तथा महिला सशक्तिकरण को लेकर समुदाय को जागरुक कराना ही रेडियो के०जी०एम०यू गूंज का प्रमुख उद्देश्य है

रेडियो केजीएमयू गूंज की स्टेशन मैनेजर शालिनी गुप्ता एवं प्रोग्रामिंग हेड मोहम्मद जुबेर खान ने कहा कि हम आने वाले दिनों में लगातार विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को इसी तरह से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे साथ ही कोशिश करेंगे कि आने वाले दिनों में के०जी०एम०यू० के जाने माने विशेषज्ञ और डॉक्टर्स के साथ स्वास्थ्य चर्चा में जनसामान्य के बीच पहुंचकर लोगों के प्रश्नों के जवाब दे पाए।

रेडियो केजीएमयू गूंज के रेडियो जॉकी शिवाय ने मनोरंजक ढंग से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों को संतुलित पोषक आहार व्यवहार अपनाने की सलाह दी। वहीं शिक्षिकाओं के साथ बातचीत करते हुए उनको भी अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद सजग रहने के लिए निवेदन किया

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एवं आकार और केजीएमयू गूंज के इस प्रयास में वाइ. आर. मान्टेसरी स्कूल, दीन दयान नगर, खदरा लखनऊ की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिमा जायसवाल ने छात्र छात्राओं को एक जगह इकट्ठा होकर स्वास्थ्य के प्रति हुए इस स्वास्थ्य पोषण का हिस्सा बनने पर रेडियो गूंज की टीम को बधाई दी इस मौके पर प्रोग्रामिंग हेड मोहम्मद जुबेर खान, आर जे शिवाय, पीयूष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Posted by Sneha Kaushal

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *