लखनऊ: इन्दिरा नगर के सेक्टर-ए, Mani’s Art Gallery में साहित्यांगन की सहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
श्री अरुण कुमार अवस्थी के संयोजन में श्री विनोद शंकर शुक्ल जी की अध्यक्षता और शायर श्री अमित हर्ष, श्री राजीव कुमार वत्सल ‘वत्स’, श्री हरि प्रकाश श्रीवास्तव ‘अवधी हरि’, की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
साहित्यांगन सचिव शालिनी सजल के शानदार संचालन में माँ वाणी की वंदना सुश्री अनीता मौर्य ने की।
स्वागताध्यक्ष वरिष्ठ लेखक सुधांशु मणि जी की उपस्थिति में निवेदिता ‘श्री’, चंद्रशेखर वर्मा , अभिषेक सहज, गीतकार योगेश शुक्ल ‘योगी’, अशोक शुक्ला- श्रावस्ती, स्वधा रवीन्द्र, रेनू द्विवेदी, प्रतिभा गुप्ता, मीरा चौरसिया, मुकेश मिश्रा, अर्चना मौर्या, उमा मणि, मीडिया प्रभारी और हास्य कवि अमित चौहान, सीतापुर से नवीन मिश्र ‘निश्छल’ सभी ने बहुत ही उत्कृष्ट काव्यात्मक प्रस्तुति दी,इस कारण गोष्ठी ने अप्रतिम सफलता को छुआ।
सचिव, साहित्यांगन द्वारा बताया गया कि जल्द ही लखनऊ में बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।



