लखनऊ:आज आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज में तीन प्रभारियों की नियुक्ति की गई। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री मोहम्मद यूनुस ने अब्दुल कलाम अंसारी को राष्ट्रीय प्रभारी (पोलिटिकल विंग), परवेज़ हनीफ को राष्ट्रीय प्रभारी ( सोशल विंग) और कहकसा वकार को राष्ट्रीय प्रभारी ( महिला विंग) बनाये जाने की घोषणा।



