Balrampur: सीमा मेहरोत्रा (5563402) ने एक दिसम्बर 2021 को भारतीय जीवन बीमा निगम, बलरामपुर शाखा में प्रथम COT होकर नया रिकार्ड बनाया है। श्रीमती मेहरोत्रा को फैजाबाद मंडल में 2022 के लिए COT होने वाले दूसरे एजेंट का गौरव मिला है। इनसे पहले शाखा बलरामपुर में कोई भी COT एजेंट कभी नहीं हो सका है। इन्होंने फैजाबाद और बलरामपुर शाखा का सम्मान बढ़ाया है। इससे पहले 20 वर्ष से लगातार MDRT और 2 वर्ष से गैलेक्सी क्लब हैं। COT होने पर LIC के वरिष्ठ अधिकारीगण श्रीमती मेहरोत्रा को बधाईयाँ दे रहे हैं और उनकी इस बड़ी सफलता पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
इनको बधाई देने वालों में बलरामपुर ब्रांच के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजेश मालिक, सहायक शाखा प्रबंधक जैदी, विकास अधिकारी जी के अग्रवाल, बलरामपुर चीनी मिल के महाप्रबंधक प्रवीन गुप्ता, डायरेक्टर अरविंद कृष्णा, दिनेश चौहान, समाजसेवी अशोक गुप्ता, आलोक अग्रवाल, फैजाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सी एस दस्पा, विपणन प्रबंधक डी के पांडे, प्रबंधक एस पी गुप्ता, डिप्टी मैनेजर सी एम मिश्रा और जी के अग्रवाल विकास अधिकारी, टीम के एजेंट साथी हैं। बलरामपुर शाखा और अन्य शाखाओं के विकास अधिकारी से भी श्रीमती मेहरोत्रा को बधाईयाँ मिल रही हैं।



