“एस.एस राम प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड” के तरफ से नैनीताल में आयोजित एक इवेंट में नवोदित स्टार विजय कुमार ने दिया अपना जबर्दस्त डांस परफॉर्मेंस
मनोरंजन। रियल एस्टेट के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखने वाली कंपनी “एस.एस राम प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड” ने हाल ही में “एस.एस राम प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड” के तरफ से नैनीताल में एक इवेंट का आयोजन किया,जिसमें भोजपुरी सिनेमा के नवोदित स्टार विजय कुमार ने अपनी टीम के साथ शिरकत की। जहां उन्होंने अपने टीम के साथ जबर्दस्त प्रस्तुति दी तथा भोजपूरी के लोकप्रिय गानों पर बेहतरीन परफॉर्मेस भी की। बात करे इस इवेंट की तो ये दो दिनों तक चला (20 दिसंबर से 21 दिसंबर तक) । जहां अभिनेता विजय कुमार के साथ साथ अभिनेत्री काजल गुप्ता, कोमल गुप्ता व प्रतिभा सिंह ने स्टेज शेयर किया।
बता दें की अभिनेता विजय कुमार भोजपुरी के उन चुनिंदा अभिनेताओं के सूची में शामिल हो गए हैं जिनकी प्रसिद्धि ना सिर्फ़ बिहार और उत्तर प्रदेश में हो बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में भी लोग इनको जानते हैं, तभी तो नैनीताल जैसे जगहों पर भी विजय कुमार छाए हुए हैं। अभिनेता विजय कुमार अब फिल्मों के बाद स्टेज शो और इवेंट भी करते नजर आ रहे हैं। आप सभी को जानकर हैरानी होगी अभीनेता विजय कुमार पिछले साल बैंकॉक में भोजपुरी सुपरस्टार अभिनेत्री निधि झा के साथ स्टेज शेयर करते नजर आए थे, जिससे विजय की प्रसिद्धि का अंदाजा लगाया जा सकता है। विजय ना सिर्फ़ भोजपूरी बेल्ट वाली जगहों पर पहचाने जाते हैं बल्कि विदेशों में भी विजय की अच्छी जान पहचान हैं।
एक ख़ास बातचीत में अभिनेता विजय कुमार ने बताया की मैं बहुत खुशकिस्मत हूं की जो मुझे इतने कम समय में लोगों का बेशुमार प्यार और आशीर्वाद प्राप्त करने में सफल रहा हूं। मेरी पहली फ़िल्म बब्बर के अपार सफलता के बाद मैने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। विजय ने बताया की लोग उन्हें अब इवेंट में भी देखना पसंद कर रहे हैं। इस इवेंट के बारे में बात करते हुए विजय बताते हैं की ये इवेंट सुपरहिट रहा, जहां मेरे साथ तीन अभिनेत्रियों ने परफार्म किया। सभी ने अच्छा काम किया हैं। बता दू की ये इवेंट एक कारपोरेट इवेंट था। जहां बड़े बड़े बिजनेसमैन शिरकत की थे। आप सभी को बताते चले की अभिनेता विजय कुमार जल्द ही बतौर मुख्य अभिनेता फिल्म मै तेरा लाड़ला में नजर आएंगे, जो बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देनी वाली हैं।
रिपोर्ट-बिट्टू कुमार



