रिपोर्ट-बिट्टू कुमार
बनमनखी (पूर्णिया,बिहार )-सवा लाख नवप्रशिक्षित नियोजित शिक्षक का 17 माह का एरियर एवं तिथि से ग्रेड पे का लाभ देने के लिए चन्दन कुमार साह ने महामहिम राज्यपाल माननीय मुख्यमंत्री अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षा निदेशक बिहार को ईमेल से भेजा आवेदन
बिहार के लगभग सवा लाख नवप्रशिक्षित नियोजित शिक्षको का 17 माह का एरियर एवं विरमण तिथि से ग्रेड पे का लाभ दो वर्षो से लंबित मामला को निपटाने के लिए मध्य विद्यालय हरिपुरमादी टोला मोहनिया पश्चिम प्रखंड बनमनखी के नवप्रशिक्षित प्रखंड शिक्षक चन्दन कुमार साह ने महामहिम राज्यपाल माननीय मुख्यमंत्री अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षा निदेशक बिहार को मेल से आवेदन भेजकर प्रभावित शिक्षक समुदाय के लंबित एरियर एवं विरमण तिथि से ग्रेड पे देने की माँग मेल भेजकर की है।साह ने बताया कि नियोजित शिक्षक के हर मामले को सुलझाने मे कई वर्ष लग जाते है जिससे शिक्षक मानसिक एवं आर्थिक रूप से तनाव ग्रस्त रहते है।विभाग एवं सरकार को चाहिए की कम से कम जो घोषणा हो गई हो उसे तो सही तरीके एवं ससमय लागू कर दी जाए। वर्तमान समय मे नियोजित शिक्षक समुदाय की कई ऐसे मामले लंबित है जो केवल राज्य के पत्र के आदेश मे लंबित है।अपने आवेदन मे साह ने नियमित सत्र 2014-16,2015-17 एवं 2016-18 के नवप्रशिक्षित शिक्षक का उच्च न्यायालय से आदेश के बावजूद भी आजतक राज्य से पत्र नही निकलने से शिक्षको मे घोर असंतोष है। उन्होने कहा कि ऐसे कई अन्य एरियर है जो शिक्षको का कई वर्षो से लंबित है।साह ने मांग कि है कि सभी प्रकार के एरियर एवं विरमण तिथि से ग्रेड पे के लाभ से वंचित शिक्षक समुदाय की समस्या को शीघ्र ही समाधान की जाय।जिससे शिक्षक आर्थिक एवं मानसिक तनाव से दूर होकर शिक्षण कार्य कर सके।



