Gondanews: सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर बालक भगवान इण्टर कालेज जयनगरा में प्रातः प्रार्थना और व्यायाम से प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम जैसे वालीबाल, खो-खो आदि प्रतियोगिता कराई गई जीतने वाली टीम को मुख्य अतिथि श्रीमती दीपा तिवारी जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन लक्ष्य गीत के माध्यम से किया गया जिसमें डा0 नीतू सिंह, श्रीमती किरन पाण्डेय, विजय प्रकाश, कर्मचारी दिनेश श्रीवास्तव, अंशिका सिंह, छाया, अनीशा, प्रिया, अरीबा,, लक्ष्मी, हिमांशी वालीबाल प्रतियोगिता में तथा खो-खो में गीता, शिक्षा, प्रीती, गुड़िया, मांसी आदि सम्मिलित रहीं।



