Gondanews:आज सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0 जी0 कालेज गोण्डा का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव के संरक्षण में एवं कार्यक्रमाधिकारी डा0 नीतू सिंह एवं डा0 मौसमी सिंह, श्रीमती किरन पाण्डेय, विजय प्रकाश कर्मचारी दिनेश श्रीवास्तव के सहयोग से बालक भगवान इण्टर कालेज में चल रहा है। पंचम दिवस की शुरूआत प्रार्थना एवं व्यायाम से हुआ। आज के कार्यक्रम में गोद लिये गांव जयनगरा एवं इन्द्रापुर में रैली निकाली गयी जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, बाल विवाह पूर्ण रूप से बन्द हो की विस्तृत जानकारी ग्रामवासियों को दी गयी। वूमन ऑफ टूमारो कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्राओं की शिक्षा व स्वावलंबन के विषय में चर्चा की गयी जिसमें अर्पिता, खुशबू, अंशिका, छाया, पूजा शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त किया व इसमें जो भी समस्यायें आ रही हैं उसके बारे में अवगत कराया। मुख्य रूप से जयनगरा ग्राम प्रधान व लक्ष्मी नरायन पाठक के साथ पूरे ग्राम सभा का भ्रमण कर जन जन को जागरूक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से छात्रायें अंशिका सिंह, प्रियंका तिवारी, अंशिका दूबे, दीपाली मिश्रा, छाया पटवा, पूजा शुक्ला, अर्पिता तिवारी, जेबा, फिजा, प्रीती, समृद्धि, प्रिया आदि छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक किया। दोपहर भोजन के उपरान्त बौद्धिक विकास से सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्रायें शामिल हुयी।



