सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुलेख, निबंध आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
Gonda:सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में हिन्दी दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती किरन पाण्डेय एवं स्वेता सिंह के निर्देशन में काजल तिवारी, साक्षी एवं ममता ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बी0 ए0 प्रथम सेमेस्टर की छात्रा पल्लवी शर्मा ने विश्मिल्लाह खां की हिन्दी कविता प्रस्तुत की। बी0 ए0 द्वितीय वर्ष की काजल तिवारी एवं अंशिका दूबे ने कबीर एवं रहीम के दोेहे प्रस्तुत किये। बी0ए0 अन्तिम वर्ष की मनी तिवारी ने स्वरचित हिन्दी कविता तथा सृष्टि तिवारी ने हिन्दी गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पोस्टर प्रतियोगिता रहा। प्रतियोगिता में 10 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम पुरूस्कार प्रियांशू शुक्ला, द्वितीय पुरूस्कार प्रिया चौधरी, तृतीय पुरूस्कार मानसी तथा सांत्वना पुरूस्कार स्नेहा कश्यप को प्रदान किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 रश्मि द्विवेदी एवं कंचन पाण्डेय शामिल रही। विजयी प्रतिभागियों को व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत एवं नियन्ता श्रीमती रंजना बन्धु ने पुरूस्कृत किया। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डा0 नीलम छाबड़ा ने ‘‘आधुनिक युग में हिन्दी की प्रासंगिकता’’ पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं छात्राओं ने हिन्दी भाषा का प्रयोग करने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन बी0 ए0 तृतीय वर्ष की छात्राओं अर्पिता तिवारी एवं पूजा शुक्ला ने किया। कार्यक्रम मुख्य रूप से डा0 मौसमी सिंह, डा0 नीतू सिंह, डा0 आशू त्रिपाठी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, अनु उपाध्याय, सुनीता पाण्डेय, सुनीता मिश्रा, डा0 डी कुमार, स्वेता सिंह, समता धनकानी, सुबेन्दु वर्मा, चन्द्रपाल, अर्जुन चौबे, तबरेज, वन्दना मिश्रा, क्षमा श्रीवास्तव, रोली श्रीवास्तव, संध्या सिन्हा, वर्तिका श्रीवास्तव, ईला श्रीवास्तव, सुमन सिंह, अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, मनोज सोनी, गंगेश्वर तिवारी, दिनेश मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव, संतोष, ननकू, किशन कुमार आदि उपस्थित रहे।



