Todaynews24

Gondanews: आज सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में अर्न्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर अपना एक विशिष्ठ कार्यक्रम पेश किया। जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव व व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने उनके मनोरंजन एवं दोपहर के भोजन की व्यवस्था की व उसी के साथ ज्ञानस्थली परिवार के सदस्यों ने लोक संगीत, लोक नृत्य, व अवधी कविता और विशेषकर वृद्धों के लिये योग का कार्यक्रम प्रस्तुत करके वृद्ध जनों का मन मोह लिया इस अवसर पर सदर विधायक गोण्डा प्रतीक भूषण शरण सिंह ने अपना अमूल्य समय दिया। ज्ञानस्थली परिवार की छात्राओं यशी तिवारी, मोनिका, दीक्षा, सोनाली, दीपाली ने बादशाहबाग पकड़िया चौराहा सरकिट हाउस के निकट वृद्धा आश्रम में उपस्थित वृद्धों के साथ समय देकर उनके लिये आज का दिन यादगार बना दिया सबसे आत्मियता से बात की प्यार से भोजन परोसा उन्हें मिठाई बिस्कुट, फल भेट किया और अपने कार्यक्रम से उनके अन्दर उत्साह और स्फूर्ति की ऊर्जा भर दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रवक्ता श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 स्मृति शिशिर, किरन पाण्डेय, शेफाली पाण्डेय, समता धनकानी, नीतू मिश्रा, मंगलीराम, कृष्ण कुमार, ननकू आदि ने अपना समय दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *