Gonda:आज सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेंवा योजना इकाई द्वारा ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ एवं ‘विवेकानन्द जयन्ती’ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुये। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यापर्ण करके उन्हें नमन किया तथा उनके आदर्श चरित्र एवं उनकी युवाओं के प्रति राष्ट्र निर्माण के योगदान में प्रतिभागिता पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात महाविद्यालय की उप प्राचार्या डा0 नीलम छाबड़ा एवं हिन्दी की विभागाध्यक्ष डा0 अमिता श्रीवास्तव ने राष्ट्र निर्माण में युवा नारी शक्ति के योगदान पर विस्तार से व्याख्यान दिया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डा0 नीतू सिंह एवं डा0 सुषमा पाण्डेय के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई करके समस्त लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नववर्ष के आगमन पर केक काटा। इस अवसर पर महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों एवं समस्त छात्राओं को नववर्ष की हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 सीमा श्रीवास्तव, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डा0 रश्मि द्विवेदी, किरन पाण्डेय, सुनीता मिश्रा, कंचन पाण्डेय, नेहा जायसवाल, डा0 मौसमी सिंह, डा0 विमला, चन्द्रपाल, अतुल तिवारी, अर्जुन चौबे, हिमांशी मिश्रा, शुबेन्दु वर्मा, श्रद्धा सिंह, समता धनकानी, अरविन्द पाठक, मंगली राम, विजय श्रीवास्तव, मनोंज सोनी, गंगेश त्रिपाठी तथा समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।



