NGM पीजी कॉलेज

Gonda:सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा ‘‘राजनीतिशास्त्र पर कार्यशाला सह प्रदर्शनी’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। विभागाध्यक्ष डा0 नीतू सिंह ने वर्तमान परिवेश में राजनीति की प्रासंगकिता पर व्याख्यान दिया तथा छात्राओं को अपने आशीर्वचनों द्वारा अभिसंचित किया। प्रदर्शनी का प्रथम पुरस्कार बी0 ए0 तृतीय वर्ष की छात्रा मानसी साहू एवं गु्रप को भारत की न्यायिक व्यवस्था शीर्षक पर प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार बी0 ए0 प्रथम वर्ष की यशी तिवारी को राजनैतिक पुनरूत्थान शीर्षक पर एवं पल्लवी शुक्ला को मूलभूत अधिकार शीर्षक पर प्रदान किया गया। तृतीय पुरस्कार बी0 ए0 प्रथम वर्ष की कृतिका श्रीवास्तव को अनुच्छेद 370 शीर्षक पर एवं बी0 ए0 तृतीय वर्ष की कहकशा एवं गं्रुप को संविधान प्रस्तावना शीर्षक पर प्रदान किया गया। निर्णायक मण्डल में डा0 आनन्दिता रजत, डा0 हरप्रीत कौर एवं डा0 मनीषा पाल शामिल रहीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 मौसमी सिंह, श्रीमती कंचन पाण्डेय, अनु उपाध्याय, समता धनकानी आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *